सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Computer introduction in Hindi ||computer introduction in hindi pdf || COMPUTER BASIC || computer knowledge || कंप्युटर का परिचय हिन्दी मे और उसका इतिहास

 COMPUTER का परिचय ( INTRODUCTION OF COMPUTER )

जैसा की आप सभी जानते है की आधुनिक समय मे कंप्युटर मे हमारे जीवन मे बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते

 है | और आप भी कही ना कही इंटरनेट से जुड़े होंगे तो चलिए जानते है कंप्युटर क्या है कैसे इसका अविस्कार कब और कैसे हुआ |

कंप्युटर एक स्वचलित ( जो अपने आप चले ) इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है | जो अनेक प्रकार के गणना करने मे

 सहायक है | COMPUTER एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो डेटा को ग्रहण करता है ( इनपुट किए डेटा को )तथा

 उस डेटा को प्रोसेसिंग करके रिजल्ट डेटा है अर्थात हमे  आउट्पुट प्रदान करता है |

कंप्यूटर हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों अर्थात जो हम डाटा इनपुट कराते हैं उसी को सीपीयू में प्रोसेसिंग करता है

 उसके पश्चात मॉनिटर द्वारा हमें आउटपुट अर्थात दिए गए डेटा का रिजल्ट प्रदान होता है . कंप्यूटर शब्द की

 उत्पत्ति लेटिन भाषा के कंप्यूटर शब्द से हुई है जिसका अर्थ होता है गणना करना |

As you all know that in modern times computers play a very important role in our lives.

 is | And you too must be connected to the Internet somewhere, so let's know what a computer is, when and how it was invented.

A computer is an automatic (running on its own) electronic device. which performs many types of calculations

 is helpful. A computer is an electronic machine that receives data (the inputted data) and

 By processing that data, the result is data, that is, it gives us the output.

The computer processes the instructions given by us i.e. the data we input in the CPU.

 After that, the output ie the result of the given data is provided to us by the monitor. of computer words

 The origin is derived from the Latin language computer word which means to calculate.

COMPUTER का फुल फॉर्म होता है

C  commonly

O  operated 

M   machine

P     particular 

U      used to

T     technical

E      education for

R     research

वर्तमान समय में कंप्यूटर का उपयोग बहुत अधिक किया जा रहा है प्रमुख इसका उपयोग अनुसंधान गणना करना

 पढ़ाई में व्यापार में सरकारी कामों में बैंकों में इत्यादि जगह पर कंप्यूटर का उपयोग सर्वपल्ली किया जा रहा है

अब हम जानेंगे कि कंप्यूटर किस प्रकार कार्य करते हैं

सबसे पहले हम डाटा को इनपुट कराते हैं अर्थात हम कीबोर्ड की सहायता से जो कुछ भी डाटा हम सीपीयू को देते

 हैं उसे सीपीयू के द्वारा प्रोसेसिंग अर्थात गणना करने के लिए सीपीयू में वह डाटा जाता है उसके पश्चात प्रोसेसिंग

 होने के बाद मॉनिटर जो कि एक out पुट डिवाइस है उस के माध्यम से दिया गया डाटा का आउटपुट अर्थात रिजल्ट निकल कर आता है . 




अब हम जानेंगे कंप्यूटर की विशेषताएं

1 गति (स्पीड)- कंप्यूटर जो है वह थोड़े से ही समय में बहुत ही अधिक परिणाम देने में सक्षम है यह मनुष्य के

 मस्तिष्क से कहीं अधिक जल्दी रिजल्ट प्रदान करते हैं अगर आपने कंप्यूटर को कोई भी निर्देश दिए हैं तो वह 1

 सेकंड में अर्थात उससे भी कम समय में आपको आउटपुट अर्थात जो आपका रिजल्ट होगा वह जल्दी से दिखा

 देगा . वर्तमान समय में कंप्यूटरों की स्पीड नैनो सेकंड मैं रिजल्ट दिखाने में सक्षम है.

2 शुद्धता accuracy कंप्यूटर बहुत ही सुंदर परिणाम देते हैं अगर आपने कंप्यूटर को सही निर्देश अर्थात आपने

 सही इनपुट दर्ज किया है तो आपको कंप्यूटर सही रिजल्ट अर्थात शुद्ध रिजल्ट दिखाएगा आप कंप्यूटर को कठिन

 से भी कठिन प्रश्न आप पूछ सकते हैं और उसका बहुत ही क्लियर अर्थात शुद्ध परिणाम आपको निकाल कर

 आएगा यदि शुद्ध परिणाम निकलकर नहीं आता तो उसमें माननीय अर्थात मानव द्वारा दिए गए निर्देश में ही त्रुटि होती है.

3 भंडारण क्षमता (storage capacity ) - कोई कंप्युटर अपने पास कितना डेटा स्टोर करके रख सकता है उसे

 उस कंप्युटर का स्टॉरिज कपैसिटी या भंडारण क्षमता कहते है जिस प्रकार हम अपने mind मे कितना याद करके

 रख सकते है उसी प्रकार  कंप्युटर जितना भी स्टोर करके रख ले उसे स्टॉरिज कपैसिटी कहते है | कंप्युटर के पास

 memory होती है जिससे वह डेटा को स्टोर करके रखता है और जब भी आपको उस डेटा की जरूरत होती है तो

 उसे पुना प्राप्त किया जा सकता है | कंप्युटर मे डेटा दो प्रकार एक external और internal माध्यम मे डेटा स्टोर

 कर सकते है | हम डेटा को hard disk drive, floppy disk , magnetic tape , CD ,RAM ,ROM इत्यादि मे

 असीमित डेटा सोर करके रख सकते है और इसे दुबारा प सकते है |  

4 versatile - कंप्युटर का प्रयोग हम अलग अलग क्षेत्र मे प्रयोग कर रहे है कंप्युटर वर्तमान समय मे बहुतो की

 जरूरत ओर जान है | कंप्युटर से हम विभिन्न काम कर रहे है इसलिए ये बहुत ही व्यापक रूप से फैला है इसका

 प्रयोग शिक्षा मे , बैंक मे , स्टेशन मे सरकारी कामों मे इत्यादि जगह इनका प्रयोग किया जा रहा है आधुनिक

 कंप्युटर अलग अलग कार्य के लिए अलग रूप से निर्मित किए गए है |

5 secrecy (गोपनीयता)-गोपनीयता का अर्थ है की कंप्युटर बहुत ही secure होते और हम इनमे पासवर्ड सेट

 करके और भी सिक्युर कर लेते है | अपने कंप्युटर को सिक्युर बनाने के लिए पासवर्ड को कैपिटल लेटर समाल

 लेटर मे पासवर्ड बनाना चाहिए |

सछमता DILIGENCE--  सछमता का अर्थ है की बाह्य कारक द्वारा समस्या ,जो कंप्युटर होते है उन्हे बाहरी

 वातावरण का कोई प्रभाव नहीं पड़ता | यह बिना रुके करोड़ों गणना कर सकता है |  

7 Atomatic स्वचलित - कंप्युटर स्वचालित रूप से अपना काम करते है इसे एक बार निर्देश देने के बाद दुबारा

 निर्देश नहीं देना पड़ता ये स्वचलित रूप से कार्य करते है | 

Now we will know the characteristics of computer

1 Speed ​​- The computer which is capable of giving a lot of results in a short period of time, Provides results much faster than the brain if you have given any instructions to the computer then it is 1In seconds i.e. in less than that, you will see the output i.e. your result will be shown quickly. Will give At present, the speed of computers is capable of showing results in nano seconds.

2 Accuracy accuracy Computers give very beautiful results if you have given correct instructions to the computer i.e. If you have entered the correct input then the computer will show you the correct result i.e. the net result, you will make the computer difficult. You can ask even tougher questions and its very clear means that you can get the net result out of it. If the net result does not come out, then there is an error in the instructions given by the honorable human being.

3 Storage capacity - How much data a computer can store with it The storage capacity or storage capacity of that computer is called as how much we remember in our mind. Similarly, whatever computer can store and keep it is called storage capacity. near the computer Memory is there by which it stores the data and whenever you need that data.it can be retrieved. The data in the computer is stored in two types, an external and internal medium. can do We store data in hard disk drive, floppy disk, magnetic tape, CD, RAM, ROM etc. You can store unlimited data and get it again.

4 versatile - We are using computer in different areas. Need and life We are doing various things with the computer, so it has spread very widely. They are being used in education, in bank, in station, in government work etc. Computers are built differently for different tasks.

5 secrecy (privacy) - Privacy means that the computer was very secure and we set a password in it. Makes it even more secure. To make your computer secure, capitalize the password Password should be created in the letter.

6 Capability DILIGENCE-- Capability means that the problem is caused by an external factor, the computers which are there are external The environment has no effect. It can do millions of calculations without stopping.

7 Automatic - The computer does its work automatically after giving instructions to it once again Do not have to give instructions, they work automatically.

computer part name 


NOTE POINT - चार्ल्स बैबेज को कंप्युटर का पितामह मन जाता है क्योंकि उन्होंने ईकत्रिकाल इंजन की खोज

 किया था जो की कंप्युटर का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है अभी भी इसका प्रयोग ना किया जाए तो कंप्युटर ही बन

 सकता है इसलिए इन्हे FATHER OF COMPUTER कहा जाता है | 

NOTE POINT -आधुनिक कंप्युटर के जनक एलेन ट्यूरिंग को कहा जाता है । 

NOTE POINT - सिद्धार्थ भारत मे निर्मित पहला पर्सनल कंप्युटर है |

NOTE POINT -संसार मे 2 दिसम्बर को कंप्युटर संक्षारता दिवस मनाया जाता है | 

NOTE POINT - Charles Babbage is considered the father of the computer because he invented the electronic engine.

Which is a very important part of the computer, still if it is not used, then it becomes a computer.

 That's why they are called FATHER OF COMPUTER.

NOTE POINT - Alan Turing is called the father of modern computer.

NOTE POINT - Siddhartha is the first personal computer manufactured in India.

NOTE POINT - Computer Corrosion Day is celebrated on 2nd December in the world.

   


आविष्कार     आविष्कारक        समय                                    प्रयोग              

ऐबकस                    ली काई चेन(चीन)         16 शताब्दी                 जोड़ने व घटाने के लिए प्रयोग किया जाता था 

स्लाईड रूल         विलियम (जर्मनी)            1617                           गुणा , भाग करने के लिए इसका प्रयोग किया 

पास्कलाइन          ब्लेज पास्कल                  1642               इसका भी प्रयोग जोड़ने व घटाने के लिया किया जाता                                                                                   था लेकिन यह ऐबकस से जल्दी गणना करने मे सक्षम था   

लेबनिज कलकुलेटर     गोतफ़रेड वॉन लेबनिज    1671         एक ही मशीन मे जोड़ ,घटाना , गुणा , भाग एक ही                                          मशीन मे किया जा सकता है और जोड़ने ,गुणा करने लिए अलग अलग मशीन होती थी   

एनालिटिकल इंजन     चार्ल्स बाइबेज                1813             इसका प्रयोग सभी तरह की कैल्क्यलैशन के लिय 

ENIAC                  जॉन मैचली और J . P      1946     यह पहला डिजिटल कंप्युटर था IBM कंपनी ने USEकिया 


UNIVAC              जॉन मैचली और J.P          1951    इसका प्रयोग वाणिज्य गणना के लिए किया जाता है |

NOTE 1 - ENIAC का फूल फोरम है ELECTRONIC NUMERIC INTEGRATOR AND CALCULATOR.

NOTE 2- UNIVAC का फूल फोरम UNIVERSAL AUTOMATIC COMPUTER 

NOTE 3- EDVAC का फूल फोरम ELECTRONIC DISCRETE VARIABLE AUTOMATIC COMPUTER


CONCLUSION - इस लेख मे हमने सिखा कंप्युटर का परिचय कुछ महत्वपूर्ण अविस्कारक कंप्युटर की विशेषता इन टॉपिक को हमने समझा अगर आपको कंप्युटर से जुड़ी कोई भी problem हो तो आप COMMENT मे जरूर बताए उसका समाधान आपको जरूर दिया जाएगा ागे आपको ये लेख पसंद ाया हो तो हमे फॉलो करे अगर आपको कंप्युटर के बेसिक से लेकर अड्वान्स तक सब कुछ दिया जाएगा ||आप E-MAIL करके भी बता सकते है ||

In this article, we learned the introduction of computer, we understood these topics, the specialty of some important invention computers, if you have any problem related to computer, then you must definitely tell in the comment, its solution will be given to you, if you liked this article, then follow us. Do if you will be given everything from basic to advanced of computer || You can also tell by E-MAIL ||


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

any doubt . asking me

hello friends , support and follow me . thank u everyone

Power point मैं इंसर्ट मेनू के ऑप्शन

 Power point  पहले हमने पावर पॉइंट के home और file मेनू के ऑप्शन के बारे मे जान चुके है अगर आपने नहीं देखा तो नीचे लिंक मे क्लिक करे और सीखे - power point home menu के सभी ऑप्शन के बारे मे detail से जाने word pad कैसे चलाते है सभी menu होम मेनू के बाद इन्सर्ट मेनू आज सीखने वाले है तो चलिए जानते है इनके सभी ऑप्शन के बारे मे - Insert menu  New slide - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक नई स्लाइड को ओपन करने के लिए न्यू स्लाइड ऑप्शन का विकल्प चुनते हैं . Table - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक टेबल बनाने के लिए टेबल ऑप्शन का प्रयोग करते हैं. Picture - इस ऑप्शन का प्रयोग हम स्लाईड में पिक्चर को insert करने के लिए प्रयोग करते हैं जब आप पिक्चर ऑप्शन को क्लिक करेंगे तो उसमें फाइल का नाम लिखने के बाद इनशर्ट पर क्लिक करेंगे पिक्चर स्लाइड में insert हो जाएगी . Online picture - इससे आप ऑनलाइन पिक्चर को अपने स्लाइड प्रेजेंटेशन में इंसर्ट कर सकते हैं इंसल्ट करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन पिक्चर पर क्लिक करेंगे बिंग इमेज सर्च बॉक्स में पिक्चर का नाम लिखेंगे और इंटर बट...